आजमगढ़ : पुल के नीचे मिली एक भाई की लाश, दूसरा गंभीर

Youth India Times
By -
0






दोनों के ऊपर गिरी पड़ी थी मोटरसाइकिल, आधार कार्ड से हुई पहचान
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के त्रिवेणी पुल के नीचे मंगलवार को एक अधेड़ की लाश मिलने और एक अन्य व्यक्ति के घायल अवस्था में पाए जाने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय अच्छेलाल पुत्र रामआसरे और घायल की पहचान 45 वर्षीय बृजेश पुत्र तुरंती, निवासी गण टीकापुर, थाना तहबरपुर के रूप में हुई। दोनों चचेरे भाई बताए जा रहे हैं।
पुलिस के अनुसार, अच्छेलाल औंधे मुंह पड़ा था, जबकि बृजेश पीठ के बल बेहोश पाया गया। दोनों के ऊपर एक मोटरसाइकिल पड़ी थी। पास में मिले आधार कार्ड से उनकी पहचान की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया, वहीं घायल बृजेश को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। परिजनों ने बताया कि बृजेश की तबीयत अक्सर खराब रहती थी। अच्छेलाल उसे सोमवार दोपहर 12 बजे जौनपुर के गौराबादशाहपुर में सोखा ओझा को दिखाने ले गया था। शाम पांच बजे के बाद दोनों से संपर्क टूट गया था। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)