पुत्री सना की बीमारी ठीक होने पर पूरी की मन्नत
आजमगढ़। मेंहनगर तहसील के गौरा गांव स्थित महामंडलेश्वर धाम में एक मुस्लिम परिवार ने भगवान शिव के प्रति अपनी अनूठी आस्था का प्रदर्शन कर क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। शंभू नगर बाजार निवासी अनवर उर्फ गुड्डू, उनकी पत्नी अफशाना और पुत्री सना बानो ने सोमवार को शिव सरोवर में स्नान कर शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। अनवर ने बताया कि उनकी बेटी सना लंबे समय से बीमार थी। अनेक उपचार और मजारों के चक्कर के बावजूद कोई लाभ नहीं हुआ। किसी के सुझाव पर उन्होंने महामंडलेश्वर धाम में मन्नत मांगी थी कि सना के स्वस्थ होने पर वे परिवार सहित दर्शन-पूजन करेंगे। चमत्कारिक रूप से सना की तबीयत में सुधार हुआ, जिसके बाद अनवर ने परिवार के साथ धाम पहुंचकर मन्नत पूरी की और हर-हर महादेव के जयकारे लगाए।
इस घटना ने स्थानीय लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया, क्योंकि मुस्लिम समुदाय का मंदिर में इस तरह आस्था व्यक्त करना दुर्लभ माना जाता है। महामंडलेश्वर धाम और शिव सरोवर को पुराणों में आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है, जहां स्नान से चर्म रोगों से मुक्ति और जलाभिषेक से मन्नत पूरी होने की मान्यता है। प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि, कार्तिक पूर्णिमा और सावन मास में यहां मेले का आयोजन होता है। इस मुस्लिम परिवार की भक्ति ने न केवल धाम की महिमा को बढ़ाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि सच्ची श्रद्धा किसी धर्म की मोहताज नहीं होती। स्थानीय लोगों ने इसे धर्म और समुदाय की सीमाओं को तोड़ने वाली आस्था की एकता की मिसाल बताया।