आजमगढ़ : दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत, एक गंभीर

Youth India Times
By -
0






शादी के लिए मुंबई से गांव आया था युवक

आजमगढ़। सरायमीर थाना क्षेत्र के खानपुर में मंगलवार रात करीब नौ बजे दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान दो युवकों की मौत हो गई, जबकि तीसरे को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, पवई लाडपुर निवासी मनीष प्रजापति उर्फ संटी (24) मुंबई में रहता था और अपनी शादी के लिए गांव आया था। मंगलवार रात वह फरिहा से एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होकर घर लौट रहा था। खानपुर के पास उसकी बाइक की टक्कर अबू सैदपुर, हुब्बीगंज (थाना दीदारगंज) निवासी अतुल यादव (25) और खरसहन निवासी अमित यादव उर्फ छोटू (18) की बाइक से हो गई, जो विपरीत दिशा से आ रहे थे।
हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से उन्हें फूलपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां मनीष प्रजापति और अतुल यादव ने दम तोड़ दिया। अमित यादव को प्राथमिक उपचार के बाद निजी अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
मनीष अपने परिवार में दो भाइयों और दो बहनों में चौथे नंबर पर था। वहीं, अतुल यादव ट्रक ड्राइवर था और अपने परिवार में दो भाइयों व एक बहन में दूसरे नंबर पर था। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे से दोनों परिवारों में शोक की लहर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)