लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में एक युवती बाइक पर पीछे बैठकर अपने साथी को चप्पल से पीटती नजर आ रही है, जबकि युवक बाइक चला रहा है। यह घटना खुर्रमनगर क्षेत्र की बताई जा रही है।20 सेकंड के इस वायरल वीडियो में युवती ने युवक को करीब 14 बार चप्पल से मारा। वीडियो में बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं है, और अभी तक इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। वीडियो में युवती युवक को बाइक रोकने का इशारा करती दिख रही है, लेकिन युवक मार खाते हुए भी बाइक चलाता रहा।युवक और युवती की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। सोशल मीडिया पर वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, "युवक ने जरूर कुछ गलत किया होगा, तभी वह चुपचाप मार खा रहा है।" वहीं, एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, "जब तक रिश्तों में एक-दूसरे के प्रति सम्मान नहीं होगा, रिश्ते टिक नहीं सकते। लड़कों को अपना आत्मसम्मान बनाए रखना चाहिए।"