आजमगढ़ : संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की हुई मौत

Youth India Times
By -
0







मायके वालों की तहरीर पर पति सहित तीन के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के रामगढ़ तिवारी का पूरा गांव निवासी एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पति सहित तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महराजगंज थाना क्षेत्र के बीबीपुर गांव निवासी सत्येंद्र कुमार, पुत्र अमरजीत, ने जीयनपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उनकी बहन बबीता की शादी 4 जून 2018 को रामगढ़ तिवारी का पूरा गांव निवासी अमर कुमार, पुत्र रामफल, के साथ हुई थी। सत्येंद्र ने आरोप लगाया कि बबीता के ससुराल वाले दहेज को लेकर आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे। 15 मई 2025 को बबीता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसकी सूचना उन्हें उसी दिन रात करीब 8:30 बजे मोबाइल फोन के जरिए मिली। जीयनपुर कोतवाली प्रभारी जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मायके पक्ष की तहरीर के आधार पर पति अमर कुमार, देवर कमल कुमार, पुत्र रामफल, और सास इंद्रावती के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)