युवती द्वारा शादी से इनकार करने पर घटना को दिया अंजाम, हालत गंभीर
बलिया। फेफना थाना क्षेत्र अंतर्गत अमडरिया गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है, जहां प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी ने फिल्मी अंदाज में सुसाइड का प्रयास किया। प्रेमी ने न सिर्फ अपने शरीर पर पेट्रोल डाला, बल्कि आग भी लगा लिया। इससे अफरा-तफरी मच गई। किसी तरह आग बुझाकर ग्रामीणों ने युवक को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे वाराणसी रेफर कर दिया। अमरिया गांव की यह घटना सीसीटीवी में कैद है। कैमरा फुटेज को देख लोगों का कलेजा कांप जा रहा है।
बताया जा रहा है कि युवक कही बाहर कमाने गया था, जहां से मंगलवार की सुबह गांव आया और फिल्मी स्टाइल में तथाकथित प्रेमिका के दरवाजे पर पहुंचा। हाथ में पेट्रोल लिए युवक युवती पर शादी करने के लिए हामी भरने का दबाव बनाने लगा। युवती ने इनकार कर दिया तो नाराज युवक उसके घर के सामने ही अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। युवक को जलता देख अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने उसे बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन आग की लपटें देख लोग भाग खड़े हुए। बहुत प्रयास से आग पर काबू पाकर ग्रामीणों ने झुलसे युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा है। फेफना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।