आजमगढ़। जी डी ग्लोबल स्कूल कैम्पस में 99 यू पी बटालियन एनसीसी के वार्षिक प्रशिक्षण शिविर (सीएटीसी-312) का मंगलवार को भव्य उद्घाटन हुआ। कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह चुंडावत के ओपनिंग एड्रेस के साथ शिविर की औपचारिक शुरुआत हुई। इस अवसर पर लगभग 500 कैडेट्स, सहयुक्त एनसीसी अधिकारी और पीआई स्टाफ उपस्थित रहे।
कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल विवेक सिंह चुंडावत ने अपने संबोधन में कैडेट्स को शिविर की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से कैडेट्स रेजिमेंटल लाइफ, सामुदायिक जीवन, चेन ऑफ कमांड, और समय प्रबंधन जैसे गुणों को आत्मसात करते हैं। यह प्रशिक्षण उन्हें हर परिस्थिति का सामना करने और अगले गणतंत्र दिवस शिविर में भाग लेने के लिए तैयार करता है, जो प्रत्येक कैडेट का सपना होता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे प्रशिक्षित युवा ही भारतीय सैन्य शक्ति का मजबूत आधार बनते हैं। साथ ही, कैडेट्स को अपनी वर्दी के महत्व को समझने की सलाह दी।
कैम्प एडजुटेंट लेफ्टिनेंट डॉ. पंकज सिंह ने बताया कि 26 मई से 4 जून 2025 तक चलने वाले इस शिविर में कैडेट्स को शारीरिक प्रशिक्षण, परेड ड्रिल, फायरिंग, हथियार प्रशिक्षण, सांस्कृतिक प्रशिक्षण, व्यक्तित्व विकास, गेस्ट लेक्चर्स, और शैक्षिक कक्षाओं के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके अलावा, कैरियर काउंसलिंग, एआरओ भर्ती केंद्र, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन, सड़क सुरक्षा, और मिलेट्स के महत्व जैसे विषयों पर जागरूकता सत्र भी आयोजित होंगे। डॉ. सिंह ने कहा, “राष्ट्र सेवा और श्रेष्ठ नागरिकता के लिए एनसीसी से बेहतर कोई मंच नहीं है।”