आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद बाजार में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में पांच वर्षीय बालक प्रशांत यादव की मौत हो गई। बच्चा अपनी दादी के साथ कोचिंग पढ़ने जा रहा था, तभी एक बाइक की टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया।
हादसा दोपहर करीब 4 बजे छतरपुर मोड़ के पास हुआ। एनपुर गांव निवासी दूधनाथ यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी मां दूधिया देवी, उनके बेटे प्रशांत यादव (5 वर्ष), पुत्र अनिल यादव, को कोचिंग छोड़ने जा रही थीं। तभी बेरमा गांव निवासी बाइक सवार रिशांत यादव ने बच्चे को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि प्रशांत गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तुरंत उसे सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से बाइक सवार रिशांत यादव को हिरासत में ले लिया। शव को पंचनामा के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया।