आजमगढ़। जनपद आजमगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के लालडीग्गी बांध, मातबरगंज निवासी घनश्याम सोनकर के साथ नौकरी दिलाने के नाम पर 5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। घनश्याम ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के नीभापुर गांव निवासी योगेशधर तिवारी ने उनसे सिंचाई विभाग में जूनियर इंजीनियर (जेई) की नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे ऐंठ लिए।
घनश्याम के अनुसार, योगेशधर तिवारी इलाहाबाद में कैरियर प्लस कोचिंग सेंटर चलाते थे। वर्ष 2017 में उनसे मुलाकात हुई, जहां तिवारी ने दावा किया कि उनके आयोग में परिचित अधिकारी हैं और वे घनश्याम की नौकरी पक्की करा देंगे। इसके लिए तिवारी ने 5 लाख रुपये की मांग की। घनश्याम ने अपनी मां का गहना बेचकर और नकद राशि देकर तिवारी के दो बैंक खातों में 27 फरवरी 2017 से 3 अप्रैल 2017 के बीच 2,43,500 रुपये जमा किए और शेष राशि नकद दी।
हालांकि, 2 मार्च 2017 को हुई परीक्षा के परिणाम में घनश्याम का नाम नहीं आया। जब उन्होंने तिवारी से संपर्क करने की कोशिश की, तो वह अपनी कोचिंग बंद कर फरार हो गए। फोन पर संपर्क करने पर तिवारी ने घनश्याम को जातिसूचक गालियां दीं और धमकी दी कि दोबारा पैसे मांगने के लिए फोन न करें।
घनश्याम ने 28 अप्रैल 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आजमगढ़ को शिकायती पत्र सौंपकर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच के बाद 18 मई 2025 को थाना कोतवाली में योगेशधर तिवारी के खिलाफ धोखाधड़ी और छल-कपट का मुकदमा दर्ज कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक कोतवाली को मामले की गहन जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है।