फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रशासन और कब्जाधारियों को किया अगाह
आजमगढ़। जनपद में सक्रिय समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व युवा उद्यमी इंजी० सुनील कुमार यादव अपने आप को सिर्फ चुनाव लड़ने, असहायों के लिए बने वृद्धाश्रम में पहुंच उनके बीच समय बीताने तक ही खुद को सीमित नहीं रखा है। विगत दिनों अपने गृह जनपद में आगमन के समय गोपालपुर विधानसभा के महाराजगंज क्षेत्र में पहुंचे तो वहां पर उनकी फेसबुक पोस्ट के अनुसार मैदान पर आर्मी-पुलिस की दौड़ सहित अन्य खेलों की तैयारी कर रहे नवयुवको ने बताया कि खेल के मैदान पर अवैध कब्जा होने की वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। युवाओ का दर्द जान इंजी० सुनील यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से की गई पोस्ट चर्चा में बनी हुई है। पोस्ट के स्लोगन भी दमदार होने के साथ-साथ प्रशासन और कब्जाधारियों को अगाह करने वाला प्रतीत हो रहा है। सोशल मीडिया पर इंजी० सुनील कुमार यादव की टैग लाइन काफी कुछ कह गई जनपद में कागजों में दर्ज खेल के मैदानों के बारें में। खेल का मैदान कब्जे में युवा परेशान, प्रशासन ले संज्ञान वरना होगा आंदोलन। वहीं पोस्ट में इस टैग लाइन के साथ अवैध कब्जाधारियो के लिए चेतावनी लिखी गई है। युवा समाजसेवी, राजनीतिज्ञ व उद्यमी इंजी० सुनील कुमार यादव की यह पोस्ट जनपद में चर्चा की विषय बनी हुई है। वहीं इस विषय में जब इंजी० सुनील यादव से बात की गई है तो उन्होंने कहा कि अभी बिना नाम व जगह के अवैध कब्जाधारियों को सलाह दी गई है कि मैदान को खाली कर दें जिससे युवा वर्ग अपनी दौड़ सहित अन्य गतिविधियों को निर्वाध रूप से पूरा कर सकें अन्यथा नवयुवकों की लड़ाई के लिए सड़क पर आने के लिए नहीं हिचकेंगे।