दरोगा के बेटे की ईंट से हमला कर हत्या

Youth India Times
By -
0

 




बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे दोस्त
देवरिया। यूपी के देवरिया में घर से चंद कदम की दूरी पर एक दरोगा के बेटे के सिर पर ईंट से प्रहार कर उसके दोस्तों ने हत्या कर दी। उसे उसके दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर ले गए थे, जहां शराब पीने के दौरान घटना हुई। मामले में पुलिस ने दो के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करते हुए करीब आधा दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। एसपी विक्रांत वीर ने रात में ही घटनास्थल का जायजा लिया। गोरखपुर जिले के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के बघाड़ सेमरहिया निवासी छोटेलाल यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में एसआई हैं। वर्तमान में उनकी तैनाती बस्ती जिले के सोनहा थाने पर है। छोटेलाल ने देवरिया शहर के खरजरवां मकान बनवाया है। उनका परिवार यहीं पर रहता है। छोटेलाल का मझला बेटा संदीप उर्फ मटेल्हू (18) अपने पिता के पास ही बस्ती में रहता था। पिछले दिनों वह 12 वीं की परीक्षा देने देवरिया के खरजरवां आया था। संदीप को उसके कुछ दोस्त बर्थ डे मनाने के बहाने घर से बुलाकर एक चहारदीवारी के पास ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार बर्थ डे पार्टी में शराब का दौर चला। उसी दौरान किसी बात को संदीप का उसके दोस्तों के साथ विवाद हो गया। जिसके बाद दोस्तों ने संदीप के सिर पर ताबड़तोड़ ईंट से प्रहार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद आरोपियों ने संदीप के परिजनों को उसे चोट लगने की जानकारी दी और फरार हो गए। घटना की जानकारी पर परिजन पहुंचे तो वह लहुलूहान हाल में मृत पड़ा था। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही सीओ संजय कुमार रेड्डी और कोतवाल दिलीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुचे। कुछ ही देर में एसपी विक्रांत वीर भी पहुंच गए। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज छानबीन शुरू कर दी।
मामले में पुलिस ने संदीप के भाई शिवशंकर यादव की तहरीर पर गोलू उर्फ उदित सिंह पुत्र उपेंद्र कुमार पटेल निवासी खरजरवा और प्रियांशु पुत्र पंकज पटेल निवासी पटेलनगर थाना सेवरही जिला कुशीनगर के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। दोनों आरोप भी छात्र हैं। तहरीर में रंजिश में मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)