विद्यालय प्रबन्धक के भाई ने फांसी लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
0



फेसबुक पर लिखा 'कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया' दो दिन पहले तय हुई थी शादी
आगरा। यमुना तलहटी के विद्यालय में पंखे के कुंडे से लटक कर विद्यालय प्रबंधक के भाई ने जान दे दी। वह सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। दो दिन पहले ही उसकी शादी के लिए रिश्ता तय हुआ था। परिजन ने बिना पोस्टमार्टम कराए ही अंतिम संस्कार कर दिया। थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव गदलपुरा निवासी अजय कुमार (24) सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। दो दिन पूर्व ही आगरा क्षेत्र के एक गांव की लड़की से उसका रिश्ता तय हुआ था। मंगलवार रात वह घर के नीचे स्थित भाई के विद्यालय पहुंचा। विद्यालय के कमरे में पंखे के कुंडे से लटक कर उसने जान दे दी। घटना की जानकारी परिजन को बुधवार सुबह विद्यालय खोलने पर हुई। अजय के फंदे पर लटका देख परिवार में शोक की लहर छा गई।
परिजन युवक की हत्या के कारण के संबंध में कुछ भी नहीं बोल रहे हैं। वहीं पुलिस ने बताया कि युवक का एक अन्य गांव की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिजन ने उसकी शादी दूसरी जगह तय कर दी थी। इससे वह परेशान था। सीओ विनीत कुमार का कहना है कि परिजन ने मामले की सूचना नहीं दी। जानकारी पर पुलिस पहुंची तब तक परिजन ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार की कार्रवाई न करने की लिखित सूचना दी है। कोई तहरीर आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
फेसबुक पर डाली दुख भरी पोस्ट : स्कूल में फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक अजय कुमार ने जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में फेसबुक पर पोस्ट डालीं हैं, उससे साफ जाहिर है कि वह अवसाद में था। फेसबुक पर डाली पोस्ट में लिखा था ''कोई तड़पता रहा, किसी को बिन मांगे सब मिल गया...। वहीं दोस्त के साथ फोटो सहित पोस्ट में लिखा था कि तेरी दोस्ती की कीमत मैं चुका नहीं सकता, तू ही बता कौन सा कर्ज उतारूं मैं यार का। एक दिन पहले डाली अंतिम पोस्ट में उसने लिखा है कि डोंट बिलीव इट, लोग क्या कहेंगे, बिकॉज जिंदगी मेरी है, लोगों की नहीं...।
थाना प्रभारी बृजकिशोर सिंह का कहना है कि परिजनों ने घटना कि जानकारी नहीं दी, जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची तब तक परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक के भाई महेंद्र सिंह ने किसी भी प्रकार कि कोई कार्रवाई न करने की लिखित सूचना दी है। कोई तहरीर आती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)