प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं को योग और फिटनेस के प्रति किया गया जागरूक
आजमगढ़। योगासन भारत के महासचिव डॉ. जयदीप आर्य के मार्गदर्शन और उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट एसोसिएशन के सचिव रोहित कौशिक के नेतृत्व में "फिट इंडिया वीमेंस वीक सेलिब्रेशन 2025" का भव्य आयोजन संरक्षक रमाकांत वर्मा के सौजन्य से प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज, एटलस टैंक में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। विजेता बालिकाओं में सब जूनियर बालिका वर्ग- प्रथम पहल, द्वितीय ऋषिका, कोमल, तृतीय जानवी, दिव्यांशी, जूनियर वर्ग-प्रथम स्वेता, द्वितीय- आरुषि, तृतीय स्पर्श, सीनियर वर्ग- प्रथम-रवीना, द्वितीय-स्मिता, तृतीय-स्नेहा रहीं।
इस विशेष आयोजन के अंतर्गत योगासन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को योग और फिटनेस के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम में रमाकांत वर्मा प्रबंधक प्रतिभा निकेतन इंटर कॉलेज ने भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रतियोगिता निदेशक नूपुर श्रीवास्तव, प्रबंधक प्रियंका मौर्य, समन्वयक आकांक्षा गुप्ता, जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, आजमगढ़ के अध्यक्ष लूटू मौर्य, सचिव अशोक गुप्ता, मुख्य अतिथि डॉ. विपिन यादव और विशिष्ट पूजा सिंह रही। सभी अतिथियों ने योग के महत्व को रेखांकित किया और इसे दैनिक जीवन में अपनाने पर जोर दिया। इस आयोजन में कोच दीनदयाल प्रजापति और तकनीकी अधिकारी इंद्रजीत कुमार व मनमोहन व्यवस्था प्रभारी, सहित कई महत्वपूर्ण पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही मंजू चौरसिया, दीक्षा वर्मा, मनीषा मौर्य, संगीता, अर्चना, रीतू चेतमणि, प्रतिमा, अनंत दुबे, लोकनाथ, अजीत, नीरज, ओंकार आदि ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई।