आजमगढ़ : पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0




महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह के हैं सदस्य
तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात सहित अन्य सामान बरामद
आजमगढ़। महाकुम्भ मेला प्रयागराज व विभिन्न जनपदों में चोरी व छिनैती करने वाले अन्तर्जनपदीय गिरोह का पदार्फाश कर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छिनैती गैंग के सक्रिय दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के लाखों रुपये के जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस, बाइक आदि सामान बरामद किया है। सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिचन्द चौधरी, प्रभारी निरीक्षक तरवा कमलेश कुमार वर्मा व प्रभारी स्वाट नन्द तिवारी की संयुक्त पुलिस टीम ने मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर इटौरा मार्ग पुलिया के निकट छापेमारी की। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चोरी, छिनैती गैंग के सक्रिय अपराधी कमलेश लोना पुत्र घुरे नोना निवासी शाहपुर फिरो थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर पुलिस की गोली से घायल हो गया। वही गोविन्द वर्मा पुत्र सकून वर्मा निवासी चनि थाना रानीपुर जनपद मऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से तमंचा, कारतूस, बाइक, छिनैती के कुल 2,09,400 नगद, 65.36 ग्राम पीली धातू कीमत लगभग 5,78,000/- व मोबाइल फोन बरामद किया।
एसपी हेमराज मीना ने बताया कि पिछले दिनों जिले के 3 थाना क्षेत्र सिधारी, बरदह व तरवा में छिनैती की घटना हुई थी। पुलिस इनकी गिरफ्तारी में जुटी थी। आज मुठभेड़ के बाद चोरी व छिनैती गैंग के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए है। इनके पास से तमंचा, पौने 6 लाख कीमत का सोना, छिनैती के जेवरात आदि बरामद हुए है। इनके तीन साथियों की तलाश की जा रही है। ये सभी महाकुंभ में श्रद्धालुओं से जेवरात की छिनैती व चोरी किए थे और उसे लाकर गिरफ्तार सकून वर्मा को बेचे थे। आजमगढ़ में तीन थाना क्षत्रो में चार घटनाओं को अंजाम दिए थे। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार गोविंद वर्मा छिनैती गैंग के संपर्क में लगातार था । ये इनके द्वरा लाये गए जेवरात को गला कर दूसरे ज्वेलर को बेचकर उनसे जेवरात लेता था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)