कातिलों ने यातना देने के बाद तेजाब से चेहरा जलाया
गांव की युवती समेत उसके भाई और पिता बनाये गये नामजद आरोपी
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से सनसनीखेज खबर सामने आई है। कोरांव में स्कूल संचालक की बेरहमी से हत्या कर दी। उसके बाद चेहरे पर तेजाब डाल दिया। शव घर से दो किमी दूर मिला है। पुलिस जांच में जुटी है। कोरांव थाना इलाके के पटेहरी गांव में स्कूल संचालक अरुण कुमार सिंह पटेल (26) की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्यारे घर से दो किमी दूर शव फेंककर भाग निकले। यही नहीं, पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया। वह दो दिन से लापता थे। परिजनों ने गांव की ही रहने वाली परिचित युवती को उसके भाई और पिता समेत हत्या के आरोप में नामजद कराया है। हिरासत में लेकर पुलिस तीनों से पूछताछ में जुटी है। पटेहरी निवासी लालचंद्र के बेटे अरुण शनिवार शाम घर से कहीं जाने के लिए निकले थे। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। फोन लगाने पर नंबर बंद बता रहा था। घबराए परिजनों ने सगे-संबंधियों के यहां तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं, सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली। मंगलवार सुबह उनका शव घर से दो किमी दूर स्थित खेत में मिला। हत्यारों ने उनका मोबाइल खेत में गाड़ दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मृतक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या की गई। इसके बाद शव की पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर तेजाब डाल दिया गया। परिजनों ने गांव की ही एक युवती और उसके पिता व भाई पर हत्या का आरोप लगाया। साथ ही गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने का विरोध कर दिया। घंटेभर बाद पुलिस-प्रशासन के आश्वासन पर परिजन मान गए। इसके बाद शव मोर्चरी के लिए भेज दिया गया। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि लालचंद की तहरीर पर गांव के ही सुशील तिवारी, उनकी पुत्री अर्चना व उनके पुत्र के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज किया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि स्कूल संचालक व हत्या में नामजद कराई गई युवती के बीच लंबे समय से जान-पहचान थी। दोनों एक दूसरे से बात भी करते थे। घटना वाली रात भी उनकी मुलाकात हुई थी। मृतक के दोस्तों ने यह बात पुलिस को बताई है। पूछताछ में युवती ने भी स्वीकारा है कि 23 फरवरी की रात अरुण उससे मिलने आया था। फिलहाल, उसका यह कहना है कि मिलने के बाद वह चला गया और फिर क्या हुआ, इस बारे में उसे कोई जानकारी नहीं।