आजमगढ़ : रोडवेज बस में निजी बस ने मारी टक्कर, दर्जन भर यात्री घायल

Youth India Times
By -
0






चालक ने दर्ज कराया मुकदमा, दूसरी बस से भेजे गए अन्य यात्री
आजमगढ़। जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमसर गांव के सामने दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल सरकारी बस में बारातियों से भरी निजी बस ने धक्का मार दिया, इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। सरकारी बस चालक ने निजी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिन में करीब 11 बजे आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर जमसर गांव के सामने रायल ढाबा के समीप आजमगढ़ से आ रही दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल सवारी उतार रही थी, इस दौरान बारातियों से भरी अनियंत्रित निजी बस ने पीछे से धक्का मार दिया। निजी बस कुशीनगर से बारात लेकर वापस आ रही थी। इस दुर्घटना में दोनों बसों में सवार कुल एक दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा लाटघाट पुलिस चौकी को सूचना दी गई। मौके पर लाटघाट चौकी इंचार्ज जफर खान, जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह व 112 नंबर पुलिस की गाड़ी ने पहुंच कर एंबुलेंस से व ऑटो से यथाशीघ्र घायलों को इलाज के लिए लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, वहीं गंभीर रूप से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर कर लाटघाट में स्थित निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घायलों में मुख्य रूप से बिना पत्नी विनय कुमार उम्र 32 वर्ष निवासी भरपटिया कुशीनगर, प्रभु नाथ ओझा पुत्र मुरली ओझा उम्र 39 वर्ष अत्रय नगर बभनौली कुशीनगर, कुलदीप सिंह पुत्र शेर सिंह उम्र 14 वर्ष शंकर पट्टी कुशीनगर, साधना सिंह पुत्री परमहंस सिंह उम्र 20 वर्ष बरखा पट्टी कुशीनगर, चईना देवी पत्नी अशोक सिंह उम्र 55 वर्ष शंकर पट्टी कुशीनगर, प्रतिक पटेल पुत्र मनोज पटेल उम्र 8 वर्ष अभवा दिकर कुशीनगर, प्राइवेट बस चालक राजनाथ यादव पुत्र पंचानन यादव उम्र 32 वर्ष निवासी हटा धुरियां कुशीनगर को गंभीर रूप से चोट आई। वहीं दोहरीघाट डिपो महाकुंभ मेल में यात्री गायत्री देवी पत्नी स्वामी नाथ उम्र 55 वर्ष निवासी पहाड़पुर बिहार, करन पुत्र ननकू उम्र 40 वर्ष निवासी पिचरी थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, रीता देवी पत्नी गणेश उम्र 35 वर्ष निवासी अमीलो मुबारकपुर जनपद आजमगढ़, परी पुत्री करन उम्र 4 वर्ष निवासी पिचरी मुबारकपुर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका लाटघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है। जीयनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह ने यात्रियों को दूसरी सरकारी बस में बैठकर गोरखपुर के लिए रवाना किया। दोनों बसों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। सरकारी बस चालक अशोक यादव निवासी जमालपुर थाना सिधारी आजमगढ़ की तहरीर पर निजी बस चालक पर मुकदमा पंजीकृत कर जीयनपुर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुट गई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)