आजमगढ़। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पुलिस ने पांच आरोपित और एक कार को अपने हिरासत में लिया है। वहीं मौके से अन्य आरोपित भागने में कामयाब रहे। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि राजेश कुमार चौहान ने रेलवे में कंप्यूटर आपरेटर के पद के लिए आरोपित से पांच लाख रुपये में बात तय हुई। बातचीत के आधार पर पीड़ित ने आनलाइन बीस हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया। मंगलवार को दोबारा रुपये मांगने पर राजेश को कुछ शक हुआ तो वह सीधे आरोपित के कार्यालय पहुंच गया। यहां पहुंचने पर उसे पता चला की वह ठगा गया है। इसके बाद पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मौके से पहुंच पांच लोगों और एक कार को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं पीड़ित के कहने के बाद भी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं किया है। वहीं निजामाबाद थाना प्रभारी ने कहा कि वह थाने पर नहीं है पहुंचने के बाद देखेंगे। वहीं सीओ का फोन रिसीव नहीं हुआ। राजेश ने बताया कि आरोपित कई लोगों से लाखों रुपये ठग चुका है। समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हो सका था।