![]() |
सांकेतिक तस्वीर |
कहा थाने पर सभी मेरे पहचान वाले नहीं होगी तुम्हारी सुनवाई
आजमगढ़। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र सौंप नरेन्द्र कुमार साहू निवासी ग्राम व पोस्ट-असवनिया ने आरोप लगाया कि उसका पुत्र त्रिदेव साहू उर्फ टुनटुन जिसकी उम्र लगभग पन्द्रह साल है। गांव निवासी जितेन्द्र सोनी उर्फ भीम सेठ पुत्र गोपाल सोनी जिसकी गोडहरा में श्री ज्वेलर्स नाम की दुकान है। भीम सेठ मेरे पुत्र को बहला-फुसलाकर अपनी दुकान पर बतौर नौकर की हैसियत से अपने यहाँ रखा था। 20 फरवरी को भीम सेठ ने चोरी का इल्जाम लगाकर मेरे पुत्र को बन्धक बनाकर बड़ी बेरहमी से मारा-पीटा और सारी सीमाओं को पार करते हुये उसका सिर का बाल बनाकर सारे गांव में घुमाया और पूरे परिवार को चोरी के इल्जाम में फंसाकर जान से मारने की धमकी दिया और कहा कि बरदह थाने पर सभी पुलिस वालों से मेरा परिचय है। पुलिस तुम्हारी कोई बात नही सुनेगी।