आजमगढ़ : टायर फटने से पिकअप पलटी, एक दर्जन से अधिक लोग हुए घायल

Youth India Times
By -
0





महाकुंभ से स्नान करके आ रहे थे श्रद्धालु
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जनपद के फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का टायर फट गया। जिससे 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को फूलपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों के सहयोग से किसी ढंग से पिकअप सवार घायलो को अस्पताल भेजवाया गया।
महाकुंभ से पिकअप से स्नान कर 15 श्रद्धालु लौट रहे थे। शुक्रवार को सुबह 6 बजे फूलपुर कोतवाली के पलिया बाजार के पास पिकअप का अगला टायर फट गया , जिससे पिकअप पलट गयी। ग्रामीणों ने पिकअप सवार घायलों को किसी ढंग बाहर निकाला गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दिया। अम्बारी पुलिस चौकी प्रभारी रज्जन द्विवेदी तत्काल पुलिस बल के साथ पहुच गए। तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से घायलो को सीएचसी अस्पताल फूलपुर भेजवाया गया। बिहार प्रदेश के जिला सिवान के निवासी है।
मुन्नीलाल भगत पुत्र सकलू भगत गांव ककरहट्टी, थाना जीरादेई, जिला सिवान , किस्मती पत्नी सुभाष चंद्र ककरहट्टी,सुभाष प्रसाद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय जयराम ककरहटी , प्रमिला देवी42 पत्नी सुरेश कुमार ककरहट्टी , रामजी चौरसिया 70 वर्ष पुत्र स्वर्गीय वृक्ष चौरसिया करहट्टी ,ललिता देवी 45 वर्ष पत्नी रामलाल भगत , सोनवर्षा, गोलू कुमार 25 पुत्र रामलाल ,सोनवर्षा ,रामलाल भगत पुत्र स्वर्गीय अंबिका भगत सोनबरसा,अधिकारी देवी 60 वर्ष पत्नी मुन्नीलाल भगत ,सोनबरसा ,मुन्नीलाल भगत 65 वर्ष पुत्र स्व शक्ल देव सोनबरसा , सुनीता देवी 32 वर्ष पत्नी अरविंद चौरसिया करहट्टी, गुलाबचंद 50 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रमाशंकर , ककरहट्टी सुरेंद्र प्रसाद 55 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामायण प्रसाद , ककरहटी, हीरालाल चौरसिया 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय दुखी चौरसिया , ककरहट्टी कमला देवी 50 वर्ष पत्नी सुरेंद्र चौरसिया, ककरहट्टी ड्राइवर सोनू पांडेय 26 वर्ष पुत्र स्वर्गीय श्याम किशोर, थाना मैरवा, जिला सिवान, बिहार का निवासी हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)