आजमगढ़ : महाप्रधान हूं दो दिन में तुम्हारी जमीन कर लूंगा कब्जा

Youth India Times
By -
0

 




दबंग की धमकी के बाद पीड़ित ने ली अधिकारियों की शरण
रिपोर्ट : आरपी सिंह
आजमगढ़। जिस जमीन का मामला न्यायालय में विचाराधीन है, उस जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। डॉ लोहिया नगर शनीचर बाजार फूलपुर निवासी जियाउद्दीन पुत्र अब्दुल कदीर ने संपूर्ण समाधान दिवस पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के अनुसार फूलपुर सिनेमा हॉल के सामने की जमीन पर न्यायालय में मुकदमा चल रहा है। जिस पर रिजवान पुत्र अहमदुल्ला और शादाब पुत्र अहमदुल्ला निवासी सदरपुर बरौली अपने सहयोगियों के साथ 22 फरवरी को मिस्त्री और अन्य 12 लोगों के साथ कब्जा करने पहुँच गए। इस दौरान पीड़ित से कहासुनी हो गयी। किसी तरह से जमीन पर कब्जा नहीं कर पाए।
पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि रिजवान पुत्र अब्दुल्ला कभी भी मेरी जमीन पर कब्जा कर सकते हैं। महाप्रधान होने के कारण उनकी पकड़ काफी ऊपर तक है। उनके द्वारा धमकी भी दी जा रही है कि दो दिन के अंदर जमीन पर कब्जा कर लूंगा। मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। पीड़ित द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर विपक्षियों पर उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)