सीएम योगी आदित्यनाथ का एलान, 30 हजार पदों पर जल्द घोषित होगी भर्ती

Youth India Times
By -
0

 




लखनऊ। विधानसभा में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी पुलिस भर्ती में 2017 से अब तक 1.56 लाख पदों पर भर्तियां की गईं हैं। 60,200 पुलिस कार्मिकों की भर्ती हो रही है। इनका अगले एक महीने में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। इसी तरह 30 हजार अन्य नई भर्तियां जल्द शुरू होंगी।
सीएम ने कहा कि एक स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स का गठन किया गया है, जो मेट्रो और एयरपोर्ट की सुरक्षा में योगदान दे सके। इसकी छह वाहिनियों का भी गठन किया गया है। एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का भी सरकार ने गठन किया है। साइबर क्राइम मुख्यालय लखनऊ में एडवांस साइबर फोरेंसिक लैब, 18 परिक्षेत्र थानों पर बेसिक साइबर फोरेंसिक लैब और 57 जिलों में साइबर क्राइम थानों की स्थापना की गई है।
डीजीपी मुख्यालय ने राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) में 2668 पुलिसकर्मियों की तैनाती के लिए सभी पुलिस कमिश्नर और आईजी रेंज से नामांकन भेजने को कहा है। दरअसल, जिन पुलिसकर्मियों की जीआरपी में नियुक्ति की अवधि पूर्ण हो चुकी है, उनके स्थान पर नए पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाना है। डीजीपी मुख्यालय ने 47 वर्ष से कम आयु वाले 215 उपनिरीक्षक और 2453 मुख्य आरक्षी एवं आरक्षी उपलब्ध कराने को कहा है। यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि बीते पांच वर्ष की अवधि में दंड पाने वाले, दिव्यांग और महानुभावों की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों के नाम नहीं भेजे जाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)