डीएफओ ने गांव वालों को सतर्क रहने को कहा
आजमगढ़। जनपद के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव में रविवार की रात एक अज्ञात जानवर ने घर के बाहर बरामदे में बांधी गाय का आधा हिस्सा खा गया। सुबह घर के लोगों ने जब यह नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए। ग्रामीणों ने पुलिस सहित वन विभाग को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस के साथ वन विभाग की टीम जांच में जुटी है। कंधरापुर थाना के सेहदा गांव निवासी बुद्धिराम मौर्य के घर के बाहर गाय बांधी थी। रात में गाय को किसी अज्ञात जानवर ने गर्दन के साथ रीढ़ समेत आधा खा गया। सुबह घर के लोग जब जगे तो सभी हैरान रह गए।
इसको लेकर पूरे गांव में तरह-तरह की चर्चा होने लगी। कोई बड़ा जानवर तो कुछ कुत्तों या गीदड़ के खाने की बात कह रहे थे। बाद में लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस के साथ वन विभाग को दी। थोड़ी ही देर में वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर लौट गई।
इस संबंध में डीएफओ जेडी मिश्रा ने बताया कि जांच चल रहीं है। चार किलोमीटर दूर तक जांच की गई। देखते हैं कौन से जानवर ने किया है। वैसे गांव के लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है।