हाईवे पर बाइक सवारों से जबरन धन उगाही कर रही थीं युवतियां

Youth India Times
By -
0

 




कुछ दिन पहले आजमगढ़ शहर में भी पैसे मांगते आईं थी नजर
पुलिस के आने से पहले हो जाती हैं फरार
बदायूं। सोशल मीडिया पर बरेली-मथुरा हाइवे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कछला के समीप बितरोई मोड़ के पसा राहगीर बाइक और कार सवारों को रोककर भीख के नाम पर जबरन उगाही करते नजर आ रही हैं। रुपये न देने पर युवतियों ने कई बाइक सवारों की गाड़ी से चाबी भी निकाली। पुलिस के पहुंचने से पहले सभी युवतियां भाग निकलीं। वेशभूषा से नेपाली बताई जा रही हैं। युवतियां कहां से आई और कहां चलीं गई, पुलिस पता नहीं लगा सकी। कुछ दिन पहले आजमगढ़ जनपद मुख्यालय स्थित रोडवेज के पास और फरिहा के पास इसी तरह मोटरसाइकिल चालकों को रोककर पैसा मांगते हुए कुछ युवती नजर आई थीं। जो पुलिस के आने से पहले ही फरार हो गई।
शनिवार को दोपहर के समय नेपाली वेशभूषा वाली चार युवतियां उझानी कोतवाली हाइवे पर आकर खड़ी होकर हाथ में एक पर्चा लेकर बाइक और कार सवार लोगों को रोक कर मदद के नाम पर 100 से 500 तक रुपये मांगने लगी। कुछ लोग रुपये देकर चलते बने। इसी बीच युवतियों ने कछला निवासी सनोज लोनियां, देशपाल शर्मा और प्रेम चंद की बाइक को भी इशारा देकर रोक लिया। इसी बीच तीनों बाइक सवारों के सामने आते हुए युवतियों ने नेपाली भाषा में लिखा हुआ पर्चा दिखाते हुए मदद मांगी।
कछला निवासी देशपाल शर्मा ने खुले रुपये न होने की बात कही तो 200 रुपये का नोट देने पर 100 रुपये वापस करने का भरोसा देते हुए 200 का नोट रख लिया। बाद में 100 रुपए वापस करने के स्थान पर 50 रुपये और मांगने लगीं। इसको लेकर बहस होने पर वहां खड़े एक युवक ने वीडियो बना लिया। जिसका नेपाली युवतियां विरोध करने लगीं। सूचना पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची तब तक चारों युवतियां वहां से निकल गईं। वह किस वाहन से आईं थीं, और कहां चली गई यह किसी को पता नहीं है। राहगीरों की माने तो मदद के नाम पर हाइवे पर उगाही करने वाली युवतियों ने रुपये नहीं देने पर कुछ बाइकों की चाबियां तक निकालीं। पुलिस युवतियों की तलाश कर रही हैं। मामले में उझानी कोतवाल का कहना है मामले की जांच कराई जा रही है कि युवतियां कहां की और इस तरह से लोगों को रुपए क्यों मांग रही थी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)