पुलिस ने पीएम को भेजा, डीएनए के आधा पर होगी अगली कार्रवाई
आजमगढ़। मेंहनगर स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा गौरा गांव स्थित महामंडलेश्वर धाम के समीप आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे झाड़ी में नव जात शिशु मिला। जिसकी जानकारी लोगों ने मेंहनगर थाना पर दिया सूचना के क्रम में थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर शिशु को झाड़ी से बाहर निकाला जहां शिशु की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर गांव में चर्चा का विषय बना रहा। वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई डीएनए के अनुसार की जाएगी।