एनसीसी, एनएसएस, रोवर्स-रेंजर्स के कैडेटों के मध्य भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
आजमगढ़। उत्तर प्रदेश शासन की मंशा के अनुरुप महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत शुक्रवार को प्राचार्य प्रो0 प्रेमचंद्र यादव की अध्यक्षता में डी ए वी पी जी कॉलेज के सभागार में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के स्मृति में 18 दिसम्बर से 25 दिसम्बर तक मनाए जा रहे अटल सुशासन सप्ताह के अंतर्गत एन सी सी/एन एस एस/रोवर्स-रेंजर्स के कैडेटों के मध्य भाषण एवं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें भाषण प्रतियोगिता में वर्षा भारती प्रथम स्थान,पूजा गुप्ता द्वितीय स्थान एवं अमिता यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं एकल काव्य पाठ प्रतियोगिता में नीतीश कुमार प्रथम,कयूम आलम द्वितीय एवं अभयराज यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य ने पूर्व प्रधानमंत्री को भारतीय राजनीति का अजातशत्रु बताते हुए कहा कि राजनीति और मानव मूल्यों के अनुपम सामंजस्य को व्यक्त करता हुआ उनका जीवन सार्वजनिक जीवन के लिए व्यक्तिगत जीवन के त्याग की एक अद्भुत मिसाल है, अटल जी के विचार,व्यक्तित्व और कृतित्व, वर्तमान भारतीय राजनीतिक नेतृत्व के लिए आज भी आदर्श और प्रासंगिक है। कार्यक्रम का संचालन सहयुक्त एन सी सी अधिकारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह तथा आभार ज्ञापन शिक्षक प्रो0 गीता सिंह ने किया।कार्यक्रम के संयोजन में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ0 राजेश कुमार और रोवर्स/रेंजर्स के प्रभारी कृष्णानंद पाण्डेय का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर एन सी सी,एन एस एस तथा रोवर्स-रेंजर्स के कैडेट्स ने अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई।