आजमगढ़ में बोले ओमप्रकाश राजभर मैं भाजपा का गुलाम नहीं

Youth India Times
By -
0
अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े कहा- प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को मुझे बुलाना पड़ा
आजमगढ़। गुरुवार को अतरौलिया विधानसभा के बहेरा ग्राम सभा में भागीदारी पार्टी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रममें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पंचायती राज के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अपनी तारीफ में खूब कसीदे पढ़े कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा पत्रकारों का डिबेट बिना ओमप्रकाशराजभर का नाम लिए नहीं होता सैर पढा की "खुदी को कर बुलंद इतना कि खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी राजा क्या है" कहा कि इसका जीता-जागता उदाहरण ओम प्रकाश राजभर है। 2022 में किसी अन्य पार्टी के साथ चुनाव लड़ा लेकिन हमारी मजबूती और ताकत देखकर देश के प्रधानमंत्री, गृहमंत्री को ओमप्रकाश राजभर को बुलाकर पूछना पड़ा, बता तेरी रजा क्या है। आज ओमप्रकाश कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होेने कहा कि "बिनमांगे मांगे मोती मिलता है मांगे पर भीख नहीं मिलती"। यह हमारी ताकत का उदाहरण है कि अभी प्रदेश के मुख्यमंत्री ने हमको बुलाया और 22 मिनट तक बात किये और कहा कि ओमप्रकाश नेता जो धरातल पर काम करते हैं आपका संगठन नेतृत्व काबिले तारीफ है आप धन्य है, ओमप्रकाश राजभर के संगठन और काम करने की क्षमता की चर्चा है। ओमप्रकाश राजभर ने कहा हम भारतीय जनता पार्टी के गुलाम नहीं है हम भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी हैं वह हमारा सहयोग कर रही है हम उसका सहयोग कर रहे हैं। आजादी के 77 साल बीत चुके हैं लेकिन वंचित, शोषित समाज को आज भी केवल वोट के लिए प्रयोग किया जाता है आज हम उनकी भागीदारी मांगने के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। देश का पिछड़ा वर्ग, शोषित, वंचित सिर्फ लोगों की जेब में वोट बनकर पड़ा हुआ है। अब हमें जागना होगा, भागीदारी की लड़ाई, भागीदारी पार्टी के साथ मजबूती से लड़ना है। देश के कुछ लोग शोषित, वंचितों को अपना वोट बैंक समझते हैं और प्रयोग करने के बाद उनको छोड़ देते हैं। ओमप्रकाश राजभर जातीय गणना कराके दम लेगा। इसके लिए चाहे कितनी लड़ाई लड़नी पड़े। शिक्षा स्वास्थ्य में हम अपना हक लेकर रहेंगे। शोषित वंचित अपनी पढ़ी-लिखी बहू बेटियों को राजनीति में उतारे और देश के संसद और विधानसभा में नेतृत्व करे।
उन्होंने कहा कि एक साल बीतते-बीतते गांव के ग्राम पंचायत पर 224 योजनाओं का लाभ मिलने लगेगा। कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। हमने अपने विभाग के अधिकारियों की फौज को जमीन पर उतार दिया है। सप्ताह भर गांव में चौपाल लगाने का काम करेंगे और समस्याओं के निपटारा का भी जमीनी स्तर पर काम किया जाएगा। ओ पावर टी योजना पर सर्वे चल रहा है हर गांव से 25 लोगों को पात्रता के हिसाब से चयन किया जायेगा। जिन्हें हर तरह की योजना से आच्छादित किया जाएगा, जिसका सर्वे का काम चल रहा है और इसमें अगर कोई भी अधिकारी कर्मचारी, भ्रष्टाचार करेगा तो उसे तुरंत इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
इस मौके पर भागीदारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेमचंद प्रजापति, भागीदारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक प्रजापति, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री महेश चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी कन्हैया निषाद ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन भागीदारी पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री हरीबदन प्रजापति ने किया । इस मौके पर नरेंद्र नाथ उपाध्याय, कुलदीप राजभर आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)