आजमगढ़ : पत्नी से विवाद के बाद पति ने खाया जहर

Youth India Times
By -
0

ब्लाक प्रमुख के प्रतिनिधि का चालक था मृतक

आज़मगढ़। जनपद के सिधारी थाना क्षेत्र के हथिया गांव में बुधवार को पत्नी से विवाद के बाद पति ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। हथिया गांव निवासी वीरेंद्र यादव उम्र 38 वर्ष तहबरपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत यादव के चालक थे। दोपहर को किसी काम से घर आए थे इसी दौरान पत्नी प्रतिमा से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद वह बाजार चले गए कुछ देर बाद घर वापस लौटे तो उसकी हालत बिगड़ने लगी। स्वजन आनन-फानन में एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर होते देख हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन शहर के लक्षीरामपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराए जहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद वीरेंद्र की मौत हो गई।।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)