कोर्ट मैरिज करने की तैयारी में थे युवक-युवती, अंततः हुआ ये फैसला
आगरा। आगरा के दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज से संबंधित दस्तावेज बनवाने आए प्रेमी युगल को परिजनों ने पकड़ लिया। युवक तो भाग निकला, लेकिन युवती परिजनों से भिड़ गई। अधिवक्ता और वादकारियों की भीड़ जुट गई। बाद में पुलिस चाैकी पर समझौते के बाद युवती परिजन के साथ गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। अछनेरा की युवती और खंदाैली के युवक के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। थाना न्यू आगरा के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि प्रेमी युगल घरवालों को बिना बताए कोर्ट मैरिज करना चाहते थे। उन्हें अधिवक्ता ने दस्तावेज पूरा कराने के लिए बुलाया था। वह गेट नंबर 1 के पास खड़े थे। तभी दोनों के घरवाले आ गए। उन्हें पकड़ लिया। युवती विरोध करने लगी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक भाग निकला। उधर, युवती को उसका भाई समझाने लगा। वो घर जाने के लिए राजी नहीं थी। सूचना पर एसएसएफ के जवान और दीवानी पुलिस चाैकी तक पहुंच गई। पुलिस युवती के साथ परिजन को चौकी पर ले आई। वहां पर घरवाले बेटी को समझाने का प्रयास करते रहे। शाम को वह परिजनों के साथ चली गई। मामले में किसी ने तहरीर नहीं दी है। उधर, दीवानी में युवती से बात करते परिजन के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं।