प्रेमिका के लिए जमीन बेचना चाहता था दो पत्नियों का पति
दोनों बीवियों के बेटों ने बैट से पीट पीट कर उतारा मौत के घाट
वाराणसी। वाराणसी जिले के भिखारीपुर निवासी प्रॉपर्टी डीलर श्यामलाल यादव (58) की हत्या उसकी पहली-दूसरी पत्नी के दो बेटों ने बेसबॉल के बैट से वार कर की थी। पुलिस के अनुसार, श्यामलाल यादव अपनी प्रेमिका के चक्कर में 10 बिस्वा जमीन बेचने का फैसला लिया था। इसी वजह से उसकी पहली और दूसरी पत्नी के दोनों बेटे उससे नाराज थे। शुक्रवार को राजातालाब थाने की पुलिस ने भिखारीपुर निवासी राजन यादव और कचनार में रहने वाले दीनानाथ यादव को अदालत में पेश किया। दोनों को अदालत ने न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।
मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के भिखारीपुर का मूल निवासी श्यामलाल यादव बीरभानपुर में रहता था। श्यामलाल ने पहली शादी अमरावती देवी से की थी। जिससे उसका बेटा राजन है। फिर, उसने दीनानाथ और साधना के पिता की मौत के बाद उनकी मां सुरसती देवी से शादी की। सुरसती देवी की मौत के बाद श्यामलाल उसकी सारी संपत्ति अपने नाम करा लिया और उसमें से कुछ जमीन बेच भी दिया था। इधर श्यामलाल यादव एक अन्य महिला के संपर्क में आ गया था। उस महिला के चक्कर में वह भिखारीपुर और मोहनसराय स्थित अपनी 10 बिस्वा जमीन बेचने की तैयारी में था। इसकी जानकारी राजन और दीनानाथ को हुई तो दोनों ने श्यामलाल को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। डीसीपी गोमती जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम राजन और दीनानाथ को श्यामलाल कचनार स्थित विद्यालय के पास मिला तो दोनों पक्षों में जमीन बेचने की बात को लेकर कहासुनी शुरू हुई। उसी दौरान राजन ने दीनानाथ पर बेसबॉल के बैट से वार कर उसे अधमरा कर दिया। इसके बाद दोनों भाग गए। अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टर ने श्यामलाल को मृत घोषित कर दिया।