गैर के प्यार में अंधी बीवी ने करवाई पति की हत्या

Youth India Times
By -
0

 

हत्यारों के साथ मिलकर डंडे से करती रही पति की पिटाई

रात में ही घर के बाहर फेंकवा दिया शव, बच्चे ने खोला राज

मथुरा। मथुरा में पत्नी की पति के साथ हैवानियत की कहानी सुन आप भी हैरान रह जाएंगे। आधी रात को उसने तीन युवकों को घर में बुलाया। इसके बाद पति की डंडे से पीटकर हत्या कर दी। कपड़े उतारकर पति की लाश को घर से बाहर फेंक दिया। गांव वालों ने जब लाश देखी, तो सनसनी फैल गई, तभी पत्नी भी दौड़ते हुए घर से बाहर निकल आई और पति की लाश पर दहाड़ें मारकर रोने लगी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना जमुनापार क्षेत्र के गांव लोहवन की टावर वाली गली में सुबह घर के बाहर अशोक जाटव (30) का रक्तरंजित शव पड़ा होने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। लोगों ने दरवाजा खुलवाकर अशोक की पत्नी भारती को यह बताया तो वह दहाड़े मारकर रोने लगी। यह दिखाने का प्रयास किया कि छत से गिरकर अशोक की मौत हुई है। सूचना पर आनन-फानन में परिजन और पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के भाई ने बताया कि अशोक की करीब 14 साल पहले आगरा के अरेला गांव निवासी बनारसी लाल की बेटी भारती के साथ शादी हुई थी। आरोप लगाया कि शादी से पहले ही उसका अपने मायके में किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इससे आए दिन झगड़ा होता था। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। बड़ा बेटा आठ साल का है तथा छोटा बेटा चार साल का है। मृतक के भाई के अनुसार उसके आठ साल के भतीजे सनी ने थाने में ही सबके सामने हत्या का राजफाश कर दिया। सनी ने पुलिस को बताया कि मम्मी ने पापा को तीन लोगों के साथ मिलकर डंडे से मारा। एक हत्यारे ने उसे डांटा और किसी को कुछ बताने पर पिता की तरह पिटाई करने को बोला। इसके बाद वह डर के मारे सो गया। घर पर भी उसने किसी को नहीं बताया।अशोक की हत्या में प्रयोग किया गया डंडा उसके घर से 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने डंडे को कब्जे में ले लिया। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार और महिला के तीन साथियों की जानकारी अभी तक पुलिस को नहीं लगी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)