बैठक में राजपूत समाज ने दिखाया संख्या बल हुई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। राजनैतिक दल भारतीय राष्ट्रीय लोकमंच पार्टी के तत्वावधान में रविवार को शहर के हरवंशपुर स्थित श्याम मैरैज हाल में आयोजित राजपूत समाज की मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज के तमाम ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की। इस मौके पर राजपूत समाज को एकजुट करने, समाज के कमजोर वर्ग के आर्थिक एवं व्यवसायिक उत्थान हेतु उन्हें मदद के माध्यम से मजबूत करने के साथ ही क्षत्रिय लीडरशिप के साथ ही सर्व समाज के उत्थान जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई। इस मौके पर जिले के सुदूर क्षेत्रों से आए राजपूत समाज के लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा। इसके लिए पार्टी के पदाधिकारियों ने उनकी समस्या के निदान हेतु प्रतिनिधिमंडल तैयार कर उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यक्रम के अंत में बैठक में उपस्थित लोगों को श्रीराम चंद्र जी को सक्षी मानकर अपने समाज के प्रति सदैव खड़े रहने की शपथ दिलाई गई। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश सिंह, वरिष्ठ महासचिव विशेष सिंह विक्की, राष्ट्रीय महासचिव हरिद्वार सिंह एवं राहुल सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अंकित सिंह, प्रदेश महासचिव निगम सिंह, प्रदेश सचिव शिवम सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष दिप्तेश सिंह, प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रपाल सिंह, चेयरमैन सुजीत सिंह, जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह परिहार, योगेन्द्र सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।