मिर्जापुर में दो बहनों के बीच होगा घमासान या महिमा पर सपा होगी मेहरबान

Youth India Times
By -
0
सूत्रों का दावा उम्मीदवारों के नाम तय, जल्द होगी घोषणा


मिर्जापुर। लोकसभा चुनाव की अधिसूचना कुछ ही दिनों में जारी होने वाला है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियां ने अपने-अपने उम्मीदवारों की लिस्ट अंतिम रूप देने में जुट गए है। एनडीए गठबंधन से अपना दल एस की सांसद अनुप्रिया पटेल का इस बार भी चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी सपा ने अभी तक मिर्जापुर में अपने पत्ते नहीं खोले है। हालांकि प्रदेश की 32 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। पार्टी सूत्रों का दावा है शेष उम्मीदवारों के नामों को तय कर लिया गया है। कुछ सीटों को लेकर रस्साकशी चल रही है। जिसे दूर कर जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। विंध्याचल, अष्टभुजा और काली खोह के पवित्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध मीरजापुर लोकसभा सीट के लिए भी इन दिनों चुनावी चर्चा का माहौल तेज हो गया है। अपना दल की सांसद अनुप्रिया पटेल लगातार तीसरी बार सांसद की दावेदारी कर रही है। सपा भी कोई दमदार उम्मीदवार को उतार कर इस बार उनकी हैट्रिक रोकना चाहती है। पार्टी सूत्रों का दावा है कि इंडिया गठबंधन से यहां अपना दल कमेरावादी की महिलानेत्री को चुनाव लड़ाने का मन बना रही है लेकिन वह मुकाबले में खुद उतरने को तैयार नहीं है। क्योंकि सामने उनकी बहन है। ऐसे में इस सीट से सपा के एक वरिष्ठ नेता की भी चुनाव लड़ने की संभावना थी लेकिन सूत्रों का दावा है कि कुछ दिन पहले सप्ताह भर प्रचार करने के बाद उनके जाति के स्थानीय लोगों का समर्थन न मिलने से उनकी संभावना अब धूमिल होती जा रही है। पश्चिम बंगाल की पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने भी इस सीट से चुनाव लड़ने की दांवेदारी ठोंकी थी, लेकिन पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन फेल होने के बाद अब उम्मीद कम ही है कि समाजवार्दी पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनायें। एक पूर्वमंत्री जिन्हें वर्ष 2014 में हार मिली थी। हालांकि इस बार वह दावेदारी तो नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके लड़ने की चर्चा जरूर शुरू हो गई है। राजनीतिक गलियारों में समाजसेवी सपा नेत्री महिमा मिश्रा का भी नाम काफी तेजी से चल रहा है। ऐसे में पार्टी इस बार किसे मिर्जापुर का उम्मीदवार बनाती है यह तो वक्त का तकाजा है, लेकिन सपा में टिकटों के लिए घमासान जारी है। सभी दावेदार अपना-अपना पक्ष मजबूत करने में लगे है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)