आजमगढ़: एसकेडी में पुरस्कृत किये गये मेधावी, खिले चेहरे

Youth India Times
By -
0
प्रतियोगी परीक्षाओं से बच्चों को प्रतिस्पर्धा में तैयार होने में मदद मिलती है-विजय बहादुर सिंह, संस्थापक


आजमगढ़। जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर में मंगलवार को एसकेडी टैलेण्ट रिवार्ड एक्जाम 2024 का परिणाम घोषित करते हुए मेधावियों को पुरस्कृत किया गया। मेडल, प्रमाण पत्र और प्रतीकात्मक चेक इनाम पाकर छात्र काफी खुश नजर आ रहे थे। जनपद के दक्षिण पूर्वी छोर पर आंचलिक क्षेत्र में स्थित एसकेडी विद्या मन्दिर द्वारा विगत कई सालों से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की जो पहचान बनाई गयी है उस पर क्षेत्र के अभिभावकों का अटूट विश्वास है। विद्यलय प्रशासन इसी के क्रम में स्कालरशिप के लिए एसकेडी टैलेण्ट रिवार्ड एक्जाम 2024 का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम मंगलवार को घोषित किया गया। जिसमे कक्षा 8 में प्रथम स्थान पर रहे मुकेश यादव को स्कालरशिप के रूप में 20 हजार रूपये, द्वितीय स्थान पर रहे आदित्य गिरी को 15 हजार एंव तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अमन कन्नौजिया को 10 हजार रूपये का चेक प्रदान किया गया। कक्षा 7 से अक्षय कुमार सिंह प्रथम स्थान पर रहे जिन्हें स्कालरशिप के रूप में 15 हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त सौरभ यादव को 11 हजार तथा तृतीय स्थान पर रहे आदर्श दूबे को 7.5 हजार का चेक प्रदान किया गया। कक्षा 6 में एहत्साम कुरैशी प्रथम स्थान पर रहे। इन्हें 15 हजार, द्वितीय स्थान पर रहे अरून कुमार विश्वकर्मा को 11 हजार तथा तृतीय स्थान प्राप्त आदित्य सिंह को 7.5 हजार प्रदान किया गया। अपने उद्बोधन मंे विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं से प्रतिस्पर्धा में तैयार होने में मदद मिलती है। इससे क्षेत्र के छात्रों को काफी सहुलियत मिल रही है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामजी चौहान, विनीत सिंह, राजेश नौसाद,आनंद संतोष आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)