महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत यातायात पुलिस ने किया डायवर्जन
आजमगढ़। कल 8 मार्च को महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने व सुचारु रुप से संचालित करने हेतु जनपद आजमगढ़ से निम्न डायवर्जन किया जाना आवश्यक है। महाशिवरात्रि त्यौहार के दृष्टिगत भवरनाथ मंदिर पर आने वाले श्रद्वालुओ को देखते हुए निम्न रूट डायवर्जन 07.03.2024 दिन गुरुवार को रात्रि 22.00 बजे से किया जायेगा जो निम्नवत है। 1.फैजाबाद रोड से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन भवरनाथ चौराहा, जुनैदगंज चौराहा, हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। 2.गोरखपुर से रूट से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन हाफिजपुर चौराहा, वैठौली तिराहा, सिधारी हाइड्रिल चौराहा, नरौली तिराहा होते हुए अपने गंतब्य को जायेगी। 3.वाराणसी, शाहगंज, जौनपुर, प्रयागराज रोड से आने वाले सभी भारी वाहन जिसे जनपद गोरखपुर , अम्बेडकरनगर वाया अपने गतंव्य को जाना है वे वाहन, बेलइसा, ओवरब्रीज, रेलवे स्टेशन तिराहा, नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, बैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी। 4.आजमगढ़ रोजवेज से गोरखपुर, फैजाबाद को जाने वाले रोडवेज/ प्राईवेट बसे नरौली तिराहा, हाईड्रिल चौराहा, वैठौली तिराहा, हाफिजपुर चौराहा होकर अपने गंतव्य को जायेगी। यह व्यवस्था दिनांक 07 मार्च को रात्रि 22.00 बजे से दिनांक 08.03.2024 को रात्रि 21.00 बजे तक लागू रहेगी ।