आजमगढ़: 25 विद्युत बकायेदारों का काटा गया कनेक्शन

Youth India Times
By -
0
अभियान के तहत की गई 1.25 लाख राजस्व की वसूली
रिपोर्ट-शिव शंकर

आजमगढ़। अतरौलिया विद्युत उपखण्ड 33/11 अन्तर्गत अतरौलिया टाउन क्षेत्र व आस पास के गावों में बकायेदारों के खिलाफ अभियान चला कर विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही की गयी। अतरौलिया नगर पंचायत में अभियान के तहत लगभग एक लाख पच्चीस हजार की वसूली तथा 25 बकायेदारों का कनेक्शन विच्छेदन किया गया। बिजली विभाग की इस कार्यवाही से बाजार में हड़कंप मच गया। इस दौरान कुछ बड़े बकायेदार दुकान बंद कर फरार हो गए।
बिजली विभाग के एसडीओ बृजेश राव ने बताया कि अतरौलिया नगर पंचायत में लगभग दो करोड़ रुपए का बिजली बकाया है। कुछ दुकानदार कई महीनों से अपने कनेक्शन का भुगतान नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कमर्शियल कनेक्शनधारी अपना समस्त बकाया 27 फरवरी तक हर हाल में जमा कर दें तथा घरेलू उपभोक्ता अपने बकाए का से का 30 प्रतिशत या 3000 से अधिक जमा कर दें नहीं तो उनके खिलाफ विद्युत विच्छेदन की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा ब्याज में भारी छूट मिलने, प्रचार प्रसार के बाद भी विद्युत बकायेदार उपभोक्ताओं द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा था इसलिए मजबूरन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में मुख रुप से सुरेश मौर्य, राहुल कुमार, राम अवतार, कमलेश, अभिनाश हरेंद्र कुमार थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)