आजमगढ़: राजनीतिक भागीदारी से होगा सोनकर समाज का उत्थान-पंकज मोहन

Youth India Times
By -
0
युवाओं के सोच का भरोसा कभी नहीं टूटता-रागिनी सोनकर
नेहरू हाल के सभागार में आयोजित हुआ सोनकर समाज युवा सम्मेलन
आजमगढ़। सोनकर समाज युवा सम्मेलन में जनप्रतिनिधि सम्मान समारोह का आयोजन नेहरू हाल के सभागार में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व लालगंज लोकसभा प्रत्याशी पंकज मोहन सोनकर व डा. रागिनी सोनकर विधायक मछली शहर एवं विशिष्ट अतिथि दिलीप सोनकर महाप्रधान चंदौली मौजूद रहे। अध्यक्षता बृजेश सोनकर व संचालन अभय तिवारी ने किया। मुख्य अतिथि पंकज मोहन सोनकर ने कहाकि किसी भी समाज के राजनीतिक विकास हेतु एकता बहुत ही जरूरी होती हैं। अपने वोट के अधिकार से समाज का विकास किया जा सकता है। जागरूक होकर राजनैतिक भागीदार करने की जरूरत है। राजनीति से ही हम अपने हक की लड़ाई के लिए लड़ सकते है। समाज के लोगों को प्रोत्साहित करें। अपने समाज के साथ किसी प्रकार के शोषण का बर्दाश्त नहीं करूंगा, उसके हक की लड़ाई के लिए आखिरी सांस तक लड़ता रहूंगा। समाज के लोगों से शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विधायक डा. रागिनी सोनकर ने पूरे भारत में करोड़ों सोनकर है, राजनीतिक प्रतिनिधित्व करने की जरूरत है। अपने बच्चों को शिक्षित करें और समाज के होने वाले सम्मेलनों में भाग लें। युवाओं के सोच का भरोसा कभी नहीं टूटता। सोनकर समाज अपने मेहनत व आत्म सम्मान से जीता है। इस दौरान रमेश सोनकर, राजाराम सोनकर, रूदल सोनकर, हरिश्चन्द्र सोनकर, बहादुर सोनकर, संजय, रवि प्रताप सोनकर, अनिल सोनकर, सूर्यांश सोनकर, कमलेश सोनकर, विवेक सोनकर, अमित, चंदन, नितीश, मदन लाल, ज्ञानेन्द्र सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)