आजमगढ़: जब पुलिस ने फोन कर बताया.. हो गयी चोरी

Youth India Times
By -
0
आनन-फानन में पहुंचा दुकानदार, स्थिति देख हो गया भौचक्का
आजमगढ़। जनपद की पुलिस द्वारा जब दुकानदार को फोन कर सूचना दी गयी कि तुम्हारे दुकान में चोरी हो गयी है, दुकान का शटर खुला हुआ पड़ा है। इसके बाद आनन-फानन में दुकानदार मौके पर पहंुचा। वहां की स्थिति देख वह भौचक्का हो गया। मामला मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव स्टेशन के पास बीती रात का है। चोर काउण्टर में रखे तीन हजार नकद सहित कई मोटर समेत बिजली का सामान उठा ले गये।
सठियांव गांव निवासी चन्द्रिका यादव का मकान स्टेशन रोड पर बना है। जिसमें भूसुड़ी गांव निवासी चन्द्रिका पुत्र स्वर्गीय लालबिहारी कई सालों से दुकान खोल कर बिजली के मोटर बनाने का काम करते हैं। रोज की भांति गुरुवार की शाम को दुकान बंद कर घर चले गयंे। भोर में तीन बजे किसी सिपाही ने फोन कर सूचित किया की दुकान खुली है। जिस पर उसे लगा कि कोई मजाक कर रहा है तो उसने पड़ोसी दुकानदार बाबुल श्रीवास्तव को फोन कर दुकान की जानकारी मांगी तो वह दुकान पर जाकर देखा तो शटर का ताला तोड़ा गया था, तुरंत ही दुकानदार चन्द्रिका अपने बेटे को साथ लेकर दुकान पर आया तो देखा तो आधा शटर खुला हुआ था। जिसमे पांच बड़े मोटर, चार टिल्लू पम्प, एक प्रेस, चालीस स्टार्टर, एक स्टेपलाइजर, मोटर बैडिंग तार सहित काउंटर में रखे तीन हजार नगदी निकाल लें गए। दुकानदार ने बताया की सारे मोटर ग्राहकों के थे जो लोग बनाने के लिए दिये थे और तीन हजार रूपये मकान मालिक को देने के लिए रखे थे। चोरी गये सारे सामानो की कीमत लगभग एक लाख है। स्थानीय पुलिस चौकी को लिखित तहरीर दे दिया गया है। एक पखवारा पूर्व सुनील विश्वकर्मा की लोहे की दुकान में चोर सेंध काट कर लगभग तीन लाख की मशीने उठा लें गए थे। जिसका अभी खुलासा भी नही हुआ और चोरो ने दूसरी दुकान का ताला तोड़ कर पुलिस की कार्य शैली पर प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया।और तो और दोनों दुकान स्टेशन रोड पर ही थोड़ी थोड़ी दूरी पर है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)