आजमगढ़: प्लास्टिक कबाड़ के गोदाम में लगी आग, लाखों की क्षति

Youth India Times
By -
0
तीन घंटे देरी से पहुंचा फायर ब्रिगेड, ग्रामीण आक्रोशित
आजमगढ़। सरायमीर क्षेत्र के पुजारीगंज स्थित तिराहे के पास शनिवार की भोर में प्लास्टिक कबाड़ गोदम में अज्ञात कारणों से आग लगने से लाखों का सामान जलकर नष्ट हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। फूलपुर कोतवाली के शंकर तिराहा मोहल्ला निवासी विवेक प्रजापति ने सरायमीर के पुजारीगंज तिराहे पर दो वर्ष पूर्व में प्लास्टिक कबाड़ का गोदाम बनाया था। प्रेशर मशीन लगाकर बोतल को स्क्रैप कर व बुरादा बनाकर मेरठ, मुरादाबाद आदि जगहों पर बड़ी-बड़ी फैक्ट्रियों में भेजता है। विवेक शुक्रवार की रात भोजन करने के बाद गोदम के गेट के पास बने कमरे में सो गया। शनिवार को भोर में तेज आवाज सुनाई देने पर उसकी आंख खुली। गोदाम से आग की लपटें उठ रही थीं। उसने डायल 112 व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। साथ ही बंडल बने प्लास्टिक के पैकेट को बाहर फेंकने लगा। आग की लपटें देख ग्रामीण भी इकठ्ठा हो गए। गोदाम में रखी दो फायर किट खत्म हो गई। वहीं फायर ब्रिगेड वाहन लगभग तीन घंटे देरी से पहुंचा। देर से आने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए। विवेक ने बताया कि प्रेशर मशीन, प्लास्टिक का बुरादा, जनरेटर, इंजन, टीनशेड, बिस्तर, दो ड्रम ऑयल व अन्य सामान जल कर नष्ट हो गए। पीड़ित ने बताया कि तीन लाख से अधिक का माल जलकर नष्ट हुआ है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)