भाजपा कार्यकर्ता को घर से बिना कपड़ों के ही थाने उठा लाई पुलिस

Youth India Times
By -
0
महिला ने पैर पकड़े; फिर भी न माने

रसूलाबाद। यूपी के कानपुर देहात स्थित रसूलाबाद कस्बे के आजाद नगर में शनिवार रात भाजपा कार्यकर्ता के घर पहुंची पुलिस उसे बिना कपड़ों के उठा लाई। बच्चों व परिवार के गुहार लगाने पर एक निरीक्षक ने नाबालिग के थप्पड़ जड़ दिया। घर के लोगों से पुलिस ने अभद्रता की। घटना युवक के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। परिवार के लोगों ने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर कार्रवाई की मांग की। वहीं मामले ने तूल पकड़ लिया तो राजनीति भी गरमा गई है। एसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ रसूलाबाद को सौंपी है। जिला पंचायत सदस्य ऋषि सिंह गौर ने भाजपा कार्यकर्ता विजय मिश्रा उर्फ बउवन पर अभद्र टिप्पणी करने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने ऐसी तेजी दिखाई की नियम कानून भूल बैठी। वर्दी की हनक दिखाते हुए पुलिस रात में विजय मिश्रा के घर पहुंची। इसके बाद की पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसे रविवार सुबह सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। इसके बाद लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए। वायरल वीडियों में पुलिस विजय को बिना कपड़ों में पकड़ कर ले जाती दिखाई दे रही है। परिवार के लोगों ने कपड़े देने की कोशिश की। इस बीच महिलाओं और बच्चों को डपकते हुए निरीक्षक ने एक बच्ची को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इसी वीडियों में एक महिला एक पुलिस कर्मी के पैर पकड़ गुहार लगाती नजर आ रही है। यूथ इण्डिया टाइम्स वीडियो की पुष्टि नहीं करता। इधर पुलिसिया कार्रवाई से नाराज परिवार के लोगों ने वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि थप्पड़ मारने का वीडियो तोड़ मरोड़ कर पेश किया जा रहा है। शांति व्यवस्था कायम करने के लिए अजय के घर में जाकर उसे थाने लाया गया था। वह महिलाओं का सम्मान करते हैं और किसी के साथ अभद्रता जैसी कोई बात नहीं है। अनावश्यक रूप से राजनीतिक कारणों से मामले को तूल देकर इसमें घसीटा जा रहा है। एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि पूरे मामले की जांच सीओ तनु उपाध्याय को दी गई है। जांच के बाद सत्यता का पता चलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)