असिस्टेंट प्रोफेसर को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, शासन ने किया निलंबित

Youth India Times
By -
0
लखनऊ। यूपी के एक कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर को दूसरी शादी करना महंगा पड़ गया। शासन ने एक्शन लेते हुए प्रोफेसर को निलंबित कर दिया है। इसके अलावा सीएम से शिकायत के बाद उसके खिलाफ जांच बैठा दी गई है।
शासन ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार मिर्जापुर में संस्कृत के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. भाष्कर प्रसाद द्विवेदी को सरकारी सेवा में रहते हुए दूसरी शादी करने के कारण निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री से शिकायत के बाद डॉ. द्विवेदी के विरुद्ध जांच कराई गई थी। प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा एमपी अग्रवाल ने बुधवार को निलंबन आदेश जारी किया। कटरा (प्रयागराज) की सुषमा द्विवेदी की शिकायत पर मुख्यमंत्री कार्यालय ने 20 जून 2023 को उच्च शिक्षा विभाग को डॉ. विरुद्ध जांच कराने के निर्देश दिए थे। विभाग ने निदेशक उच्च शिक्षा और डीएम मिर्जापुर के माध्यम से इस मामले की जांच कराई। दोनों जांच रिपोर्ट में डॉ. द्विवेदी द्वारा दूसरी शादी किए जाने की पुष्टि हुई। उनके इस कृत्य को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)