आजमगढ़ : आकाशीय व मानवीय बिजली का अद्भुत मिलन देख अटक गईं सांसें

Youth India Times
By -
0
आधे घंटे तक रहा आतिशबाजी का नजारा, घरों में सहमे रहे लोग
रिपोर्ट: वेद प्रकाश सिंह 'लल्ला'
आजमगढ़। शाम के करीब सात बजे। शहर का अतिव्यस्ततम मातबरगंज- पुरानी सब्जी मंडी मार्ग पर आवागमन कर रहे लोगों ने बगैर गरज के आकाशीय बिजली को नजदीक गिरते महसूस किया और लालडिग्गी पर स्थित ट्रांसफार्मर से आग के गोले बरसने लगे। यह देख आसपास मौजूद लोगों में जिसको जहां जगह मिली उखड़ी सांसों के साथ दुबक गए। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के जुड़े सभी विद्युत तारों से अग्नि वर्षा होने लगी। करीब 15 मिनट तक रह रहकर बिजली के तारों में आतिशबाज़ी जैसा तेवर रहा। उस दौरान उस इलाके में रहने वालों की सांसें अटकी पड़ी थीं काफी देर तक लाईट कटी और यह दिल दहला देने वाला दृश्य लोग वीडियो कैमरे में कैद कर रहे थे। पौन घंटे बाद बिजली विभाग की कृपा से सबके घर रौशन हुए लोग भयावह चर्चा के साथ राहत की सांस लेते हुए अपने ठिकाने की ओर चल दिये।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)