वध हेतु ले जा रहे पशु बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पुलिस अधीक्षक चन्दौली अंकुर अग्रवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियो के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम व दिये गये निर्देश में क्षेत्राधिकारी नौगढ़ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष अतुल कुमार द्वारा थाना नौगढ़ पर गठित टीम के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम में दिनांक 12.06.2023 को थानाध्यक्ष अतुल कुमार मय टीम के द्वारा नरकटी जंगल के रास्ते वध हेतु ले जा रहे 26 पशुओं को बरामद कर मौके से 3 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया जिनके पास से दो चापड़ भी बरामद हुए वही 02 गोतस्कर जंगल झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।जिनकी तलाश की जा रही है।पूछताछ में अभियुक्तगण ने बताया कि हमलोग का एक सुसंगठित गिरोह है हम सभी लोग आस-पास के जनपदो के विभिन्न ग्रामिण क्षेत्रो से सस्ते मूल्य पर गोवंशो को खरीद कर व छूट्टे गोवशो को हाककर जंगल के रास्ते बिहार ले जाते है और वहा से पंश्चिम बंगाल पडुंआ को ले जाकर उचे दामो पर बेचते है और पैसे आपस में बाट लेते है। जिससे अपना जीवन यापन करते है।चापड को हम लोग जब गोवश घायल हो जाते है तो मारने के काम में लाते है। पकड़े गए तस्करों पर पुलिस संबंधीत धारा लगाते हुए अग्रिम कार्रवाई करने में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)