नगर पालिका अध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर। सफाई मजदूर सेवा समिति के अध्यक्ष भागवत नारायण चौरसिया के नेतृत्व में नगर वासियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष सोनू किन्नर को मांग पत्र देकर मांग किया कि वाचनालय में 2 कर्मचारी केवल दो दो घंटा काम करते हैं उनसे आठ-आठ घंटा काम लिया जाए प्रातः6ः00 बजे से 2ः00 बजे तक 2ः00 बजे से लेकर रात 10ः00 बजे तक खोला जाए जिससे गरीब मजदूर असहाय परिवार के बच्चे पाठक गण को सहूलियत व सुविधा मिल सके सभी प्रकार का अखबार पत्रिका इतिहास भूगोल अर्थशास्त्र हिंदी लय सेंट वस्तुनिष्ठ लुसेंट स्पीड सामान्य ज्ञान सामान्य अध्ययन संविधान महापुरुषों व अन्य पुस्तकों का संग्रह कर तत्काल रखा जाए पहले घ्65 लेकर सदस्य बनाया जाता था जो पाठक गण सदस्य होते थे वे किताबों को घर ले जाकर पढ़ते थे इस नियम को लागू किया जाए कोई भी साक्ष्य चाहता है तो घ्2 प्रति पेज लेकर सत्यापित छाया प्रति दिया जाए एक पेशाब खाने का निर्माण तत्काल कराया जाए क्योंकि नीचे ऊपर करने में बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है पुस्तकों को आजीवन सुरक्षित रखा जाए अखबार को 10 बरस तक सुरक्षित रखा जाए अवकाश के दिनों का अखबार और पत्रिका आलमारी में न रखा जाए दूसरे दिन टेबल पर पढ़ने के लिए रखा जाए।प्रतिनिधिमंडल में भागवत नारायण चौरसिया, शमशाद,सुनील रावत,राम दरश प्रसाद,सुदर्शन चौधरी, कुंदन रावत,दुर्गा प्रसाद,नारद केसरी एडवोकेट अन्य रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)