मऊ : लोस चुनाव को लेकर भाजपा एक्शन मूड में आज चुकी है-अमरपाल

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारतीय जनता पार्टी की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा चुनाव संचालन समिति की आवश्यक बैठक पी डब्लू डी डाक बंगले पर हुई। बैठक के मुख्य वक्ता तथा अतिथि प्रदेश महामंत्री अमरपाल मौर्य ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अब एक्शन के मूड में आ चुकी है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार राष्ट्रीय प्रदेश और जिला से लेकर मण्डल और शक्ति केंद्र सहित बूथ स्तर के कार्यकर्ता अब कमर कस लें। 2024 का लोकसभा चुनाव हमारे लिए मात्र चुनाव नहीं बल्कि राष्ट्र को ध्यान में रखते हुए एक धर्म युद्ध के समान है, है अब मिलकर सामूहिक प्रयास करेंगे तो इसमें हमारी विजय निश्चित ही सुनिश्चित होगी। यह हमारे लिए सौभाग्य का विषय है की हम सब के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी परिश्रम की पराकाष्ठा पार करते हुए देश को नई ऊंचाई पर लेकर जा रहे हैं। भारत सरकार की जनहितकारी योजनाएं आम जनमानस के मन में मोदी सरकार का इकबाल बुलन्द कर रही है। कार्यकर्ता आम नागरिकों तक सरकार की उपलब्धियों और योजनाओं को लेकर जाए और उनकी चर्चा करें। प्रवास कार्यक्रम को कार्यकर्ता धरातल पर उतारे और आम जनमानस से व्यक्तिगत जुड़कर लोकसभा चुनाव को जितने हेतु तत्पर हो जाए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार गुप्ता,लोकसभा प्रभारी देवेंद्र सिंह,संयोजक मुन्ना दूबे, अरविन्द सिंह,मनोज राय,विजय राजभर,विजय नारायन शर्मा,दुर्गविजय राय,अशोक द्विवेदी,बजरंगी सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)