आजमगढ़ : फरार अभियुक्त के घर कुर्की की नोटिस चस्पा

Youth India Times
By -
0

तीन वर्ष पूर्व हुए आपराधिक मामले में चल रहा है फरार
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। तीन वर्ष पूर्व गंभीरपुर थाने में दर्ज एक आपराधिक मामले में फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस ने बुधवार को न्यायालय से जारी कुर्की की चेतावनी नोटिस फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार गांव में मुनादी कराते हुए आरोपी के घर पर चस्पा कर दिया। बताते हैं कि वर्ष 2020 में फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के मुड़ियार ग्राम निवासी आबिद पुत्र जुबेर के खिलाफ धारा 498, 323 तथा 314 के तहत गंभीरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस मामले में आरोपी आबिद मुकदमा दर्ज होने के बाद कभी न्यायालय में हाजिर नही हुआ। फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट न्यायालय में प्रस्तुत किया। अदालत ने इसे गंभीरता से लेते हुए आरोपी आबिद के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 82 के तहत कुर्की की चेतावनी नोटिस जारी किया। बुधवार को कुर्की की नोटिस लेकर फूलपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक विपिन सिंह व जयप्रकाश पांडेय पुलिस बल के साथ मुड़ियार गाव में पहुंचे। पुलिस ने सर्वप्रथम आरोपी की तलाश में पूरे गांव में मुनादी कराई। इसके बाद गांव के लोगों की उपस्थिति में पुलिस ने फरार अभियुक्त आबिद पुत्र जुबेर के घर पर कुर्की की चेतावनी नोटिस चस्पा कर दिया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)