आजमगढ़: पीडब्ल्यूडी के जेई ने तमसा कूदकर दी जान

Youth India Times
By -
0

पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव बाहर निकाला
आजमगढ़। शहर के बैठौली बाईपास स्थित तमसा नदी पुल से शनिवार की सुबह कूदकर लोक निर्माण विभाग के जेई सईदुल्लाह खान ने आत्महत्या कर ली। वह मऊ जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र के फतेहपुर तालनरजा के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शाहदुल्लाह खान लोक निर्माण विभाग के निर्माण खंड में जेई के पद तैनात थे और परिवार के साथ शहर के सिधारी के पास किराए के मकान में रहते थे। सुबह वह घर से टहलने की बात कहकर निकले थे। अचानक बैठौली पुल से छलांग लगा ली। यह देख आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से शव को बाहर निकाला। शिनाख्त होने के बाद स्वजन को सूचना दी। जेई ने यह कदम किस कारण उठाया, यह ज्ञात नहीं हो सका। बलरामपुर चौकी इंचार्ज मुरारी मिश्रा ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। उनके गांव से परिवार के सदस्यों के आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। इधर, जेई के निधन से लोक निर्माण विभाग में शोक की लहर दौड़ गई।

 सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर मृतक के परिजनों को सान्त्वना प्रदान की।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)