मऊ: जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत की जमीनो को किया चिन्हित

Youth India Times
By -
0


अवैध कब्जे को फौरन हटाने का दिया निर्देश
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ। जिला पंचायत की जमीनों पर वर्षाे से अवैध कब्जा का जिला पंचायत ने संज्ञान लिया है। बुधवार को वह पंचायत अध्यक्ष मनोज राय के नेतृत्व में जिला पंचायत के अधिकारियों ने मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा, भातकोल देवलास, नदवा सराय आदि स्थानों पर जिला पंचायत की जमीनो को चिन्हित किया। इन जमीनों पर कब्जा जमाए लोगो को फौरन जमीन खाली करने का निर्देश दिया। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के बीचोबीच विजय स्तंभ चौक के पास सैकड़ो साल पहले निर्मित पंचायत भवन को गिराकर वहां चार मंजिला नया शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने की रूपरेखा तैयार की गई। पशु चिकित्सालय के पास जिला पंचायत की जमीन से अवैध कब्जा हटाकर जमीन खाली करने का निर्देश दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय ने जिला पंचायत की जमीनों पर अवैध कब्जे का संज्ञान लिया है। जमीनों के चिन्हीकरण को लेकर मुहम्मदाबाद गोहना कस्बा के पशु चिकित्सालय परिसर में जिला पंचायत की जमीन की स्थिति का जायजा लिया। वहां अवैध रूप से कब्जा कर रखे लोगों को कब्जा हटाने का निर्देश दिया। इसी क्रम में कस्बा के बीच बाजार में विजय स्तंभ के पास दो मंजिला जिला पंचायत के शॉपिंग कांप्लेक्स के जर्जर भवन को गिराकर चार मंजिला नया शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के संबंध में दुकानदारों से बातचीत किया। मनोज राय ने कहा कि जर्जर भवन के चलते किसी भी क्षण हादसा होने की संभावना को देखते हुए इसे गिरा कर इसकी जगह चार मंजिला नया कमर्शियल शॉपिंग कंपलेक्स बनाए जाने की योजना बनाई जा रही है। इस भवन में पहले से रह रहे दुकानदारों से नए भवन के निर्माण में सहयोग करने को कहा। बताया कि पहले से अलाट दुकानदारों को नए कांप्लेक्स में दुकान दी जाएगी इसके बाद ऊपर के मंजिल पर आवश्यकतानुसार लोगों को नई दुकान अलाट की जाएगी। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष भातकोल बाजार पहुंचे। वहां पर जिला पंचायत की दर्जनों जमीनों पर लोग लोगों द्वारा निर्माण कर कब्जा किया गया है। श्री राय ने जिला पंचायत अधिकारियों को अवैध कब्जा खाली कराकर जमीनों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत की जमीनों पर शॉपिंग कांप्लेक्स और दुकान बनाकर दुकानदारों को अलाट किया जाएगा इससे लोगो को रोजगार और जिला पंचायत का राजस्व भी बढ़ेगा। इस दौरान जिला पंचायत के कार्य अधिकारी प्रियंका चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य अमरनाथ चौहान, जिला पंचायत सदस्य जय भीम, पूर्व ब्लाक प्रमुख सर्वेश राय, मांधाता सिंह, सभासद प्रतिनिधि रमेन्द्र प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)