आजमगढ़: दोस्त के घर एनसीसी कैडेट ने लगाई थी फांसी

Youth India Times
By -
0


आरोपित युवक की गिरफ्तारी के बाद खुला राज
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। कंधरापुर थाना क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दूल्लहपार गांव के समीप सड़क किनारे मिले एनसीसी कैडेट विशाल यादव के शव की बरामदगी के बाद दर्ज कराई गई रिपोर्ट के आधार पर आरोपित युवक को पुलिस ने बुधवार की दोपहर गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दोस्त की गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में इस घटना से पर्दा उठ गया। पकड़े गए युवक ने बताया कि प्रेम प्रपंच के चलते उसके साथ घर आए दोस्त ने रात में फांसी लगाकर जान दे दी थी। इस बात से घबराकर पकड़ा गया युवक अपने एक अन्य दोस्त के साथ मृतक के शव को वाहन में लादकर उसके ननिहाल के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गया था।
गौरतलब है कि जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के बेरमा ग्राम निवासी 19 वर्षीय विशाल यादव पुत्र जवाहर बचपन से ही कंधरापुर क्षेत्र के दूल्लहपार गांव स्थित अपने ननिहाल में रहकर शिक्षा अर्जित करने के साथ ही सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। विशाल बीते 19 मार्च को अपने पैतृक गांव में आयोजित त्रयोदशाह कार्यक्रम में शामिल होने गया था। उक्त कार्यक्रम में कंधरापुर क्षेत्र के हरखूपुर गांव निवासी दोस्त अमन भी शामिल होने गया था। कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद विशाल अपने मित्र अमन के साथ वापस लौटा और रात में दोस्त अमन के घर रुक गया। सोते समय दोनों दोस्तों के बीच विशाल की प्रेमिका को लेकर हुई बातचीत के दौरान विशाल को ठेस लगी और रात में ही उसने अमन के घर के बाहर स्थित टिनशेड में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर अमन अपने एक दोस्त के साथ विशाल के शव को स्कार्पियो वाहन में रखकर मृतक के ननिहाल के समीप सड़क किनारे शव को रख चुपचाप चला आया। शव मिलने की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और गले में निशान देख लोगों ने विशाल की हत्या का आरोप लगाया। पोस्टमार्टम के बाद मृतक के शव को हाफिजपुर चौराहे पर रखकर लोगों ने इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जाम लगा दिया। इसके बाद मृतक के नाना छविलाल यादव की तहरीर पर अमन व कुछ अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार की दोपहर कंधरापुर थानाप्रभारी शिवमिलन ने बिलरियागंज मार्ग पर एक्सप्रेस-वे के पास बने एक होटल के समीप आरोपी अमन को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान सारी सच्चाई उजागर होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार किए गए युवक को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)