आजमगढ़: बचत खाते से निकल गए 75 हजार, पीड़ित ने बैंककर्मियों पर लगाए आरोप

Youth India Times
By -
0

रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। बैंक खाते में जमा धन से 75 हजार रुपये निकल जाने से अवाक खाताधारक ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाया है। पीड़ित ने इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों पर रुपए गायब करने के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सिधारी थाना क्षेत्र के बिहरोजपुर ग्राम निवासी शिवधनी गिरी पुत्र स्व. काशीनाथ गिरी ने क्षेत्र के शाहगढ़ बाजार में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक शाखा में बचत खाता खोल रखा है। अपने खाते में जमा धन को पासबुक पर दर्ज कराने के लिए वह लंबे समय से बैंक का चक्कर लगाता रहा लेकिन उसके पासबुक पर जमा धन का विवरण अंकित नहीं किया गया। बैंक कर्मियों के कृत्य से आजिज आकर उसने जब दबाव बनाया तो बैंक में मौजूद कर्मचारी ने उसके बचत खाते का विवरण देख उसके खाते में मात्र 4000 रुपये होने की जानकारी दी। इस बात से अवाक खाताधारक शिवधनी गिरी ने शाखा प्रबंधक से मिलकर अपने खाते से लगभग 75000 रुपये गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। शाखा प्रबंधक द्वारा की गई जांच-पड़ताल में पता चला कि उसके खाते से 10-10 हजार रुपये कई बार में निकाले गए हैं। इस जानकारी के बाद पीड़ित खाताधारक ने शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों पर रुपए गायब कर देने का आरोप लगाया। गुरुवार को पीड़ित ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर रुपए वापस कराए जाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)