आजमगढ़: कोरोना ने ली बैंक प्रबंधक, बीईओ और शिक्षक की जान
By -
Wednesday, April 28, 2021
0
आजमगढ़। बैंक प्रबंधक, खंड शिक्षाधिकारी और एक शिक्षक को कोरोना संक्रमण से मौत होने से सभी सदमे में हैं। तरवां बाजार स्थिति बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक अश्वनी राव (38) का मंगलवार की देर रात राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर में निधन हो गया। 22 अप्रैल को अपने घर कटघर लालगंज आने पर कोरोना की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो कोविड हस्पिटल अतरौलिया में एडमिट कराया जहां से मंगलवार की सुबह स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने चक्रपानपुर के लिए रेफर कर दिया। वहां देर रात निधन हो गया। उनकी पत्नी ज्योति भारती भी कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेट हैं।
Tags:

